जोधपुर। बनाड़ रोड स्थित आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय को आइबीइए की ओर से बेस्ट स्कूल यूजिंग टेक्नोलॉजी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
गुडग़ांव में आयोजित इंटरनेशनल बिजनेस एंड एजुकेशन अवार्ड 2024 समारोह में टीम इंडिया क्रिकेटर चेतन शर्मा, केंद्रीय मंत्री अल्फोंस जोसेफ, रीटा मैथ्यू ने विद्यालय प्राचार्य अरविंद मिश्रा को बेस्ट स्कूल यूजिंग टेक्नोलॉजी अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड केवल नई तकनीकी को ग्रहण कर शिक्षण प्रक्रिया को उत्तम व सफलता पूर्ण बनाने वाली संस्थाओं को ही प्राप्त होता है। प्राचार्य अरविंद मिश्रा ने बताया कि विगत दो वर्षों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्य करने वाला यह क्षेत्र का पहला विद्यालय है, जहां प्रत्येक कक्षाएं डिजिटलाइज है।