जोधपुर। सनातन धर्म संस्कृति व साधक जीवन का मुख्य पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को श्रद्धा-भक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया जाएगा।
जोधपुर जिले की विभिन्न सम्प्रदाय की प्रमुख गुरुपीठों, आश्रमों में व्यास पीठ पूजन व धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरु हो चुकी है। सेन भक्ति पीठ मुख्यालय बाबा रामदेव मंदिर राइका बाग जोधपुर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्थल माहेश्वरी जन उपयोगी भवन रातानाडा में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत बीस जुलाई को रात आठ बजे से भजन संध्या और 21 जुलाई को सुबह दस बजे से गुरु पूजन व दोपहर एक बजे से गुरु प्रसादी का वितरण किया जाएगा। पूर्णिमा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में समाजसेवी सुरेश बुगालिया, जसवंतसिंह इंदा आदि ने किया। समारोह में छोटूसिंह, पुनीत अग्रवाल, गणपत सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र पवार, रमेश त्रिपाठी, गौरव बागड़ी, पप्पू आचार्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।