जोधपुर। पाल बालाजी मंदिर के सामने बालाजी नगर द्वितीय स्थित नवनिर्मित पार्क श्री श्याम वाटिका में पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अधिवक्ता नाथू सिंह राठौड़, जेडीए के निदेशक (वित) दशरथ सोलंकी, एडवोकेट जय प्रकाश भारद्वाज, एडवोकेट दौलत सिंह राठौड़, ओम प्रकाश गौड़, चिरंजीलाल गौड़, अमेदाराम प्रजापति, हरीश वैष्णव, झाबरमल सेषमा, अशोक गर्ग, सुमेर सिंह, दयाल गौड़, निशा राठौड़ आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कैवल्य सेवा संस्थान द्वारा नवनिर्वाचित एएजी नाथू सिंह राठौड़ का स्वागत भी किया गया।