जोधपुर। प्रतापनगर स्थित हनुमान शनिधाम में आयोजित हवन में भक्तों की भारी भीड़ रही। हवन का कार्यक्रम पंडित देवेंद्र दाधीच के सानिध्य में किया गया। कई भक्त जोड़ों ने भाग लेकर आहुतियां दी। गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित यह हवन नवमी तक चलेगा। मन्दिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि हवन में कोई भी भक्त जोड़े सहित आहुतियां दे सकता है। यह हवन संपूर्ण निशुल्क रहेगा। हवन का समय दोपहर 12.15 बजे से 3.15 बजे तक रहेगा।