जोधपुर। भावी ग्राम पंचायत में खसरा नंबर 925 पर मनरेगा में सघन वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया गया।
सरपंच सुराराम सीरवी ने बताया कि कार्यक्रम में वृक्ष मित्र गोविंद सीरवी ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में इस तरह महिलाओं का भाग लेना पृथ्वी के लिए शुभ संकेत हैं क्योंकि जब किसी कार्य को करने के लिए यदि महिलाएं बीड़ा उठा लेती है तो वो पीछे नही हटती हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 200 पौधे लगाए गए। इस मौके पर विजय वैष्णव, भोला राम सरगरा, डावर राम मेघवाल, कमला सीरवी, सोहनलाल देवासी, बगदाराम, मोहनलाल, दिव्या, श्यामा देवी, संतोष, पपली, सुखी देवी, सोनी देवी, माड़ीदेवी, लीला,केली, राधा आदि मौजूद रहे।