जोधपुर। इस्टर्न फाउंडेशन ऑफ एण्ड कल्चर की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छी बारिश की कामना के लिए 15वें रंग मल्हार का आयोजन किया गया।
चित्रकार केशव वरनोती ने बताया कि सिवांची गेट स्थित स्वामी कृष्णानन्द स्मृति सभागार में यह आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर के लगभग 79 वरिष्ठ व युवा चित्रकारों ने एप्रन पर चित्र उकेर अच्छी बारिश की कामना की। कार्यक्रम में तीन साल के चिरायु पंचोली ने एप्रन पर पेंटिंग कर सबको मोहित कर दिया। वहीं 5 वर्ष के अथर्व प्रियंक शर्मा व कृषा मिस्त्री ने अपने एप्रन पर इंद्र धनुषी रंग बिखेरे वहीं बाल कलाकार पाणिनी ने एप्रन पर डाट पेन्टिंग बनाई।
इस्टर्न फाउंडेशन ऑफ एण्ड कल्चर के अध्यक्ष प्रदीप्त किशोर दास ने बताया कि मानसून में होने वाला यह आयोजन ना सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित हो रहा है। रंग मल्हार एक दिवसीय कला कार्यशाला है जो वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय की प्रेरणा से 2009 में जयपुर से शुरू हुआ। आज देश विदेश में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है। विगत 14 वर्षों में अलग-अलग माध्यम पर कलाकारों द्वारा कला कार्य किया गया है जिसमे मास्क, पंखी, झंडे, टी शर्ट, बैग, छाता, साइकिल, हेट, लालटेन, चाय की केतली आदि प्रमुख थे। इस बार आर्टिस्ट एप्रन को चित्रकारी के लिए तय किया गया। जिस पर आज कलाकारो ने अपनी भावनाओं को बखूबी उकेरा। आयोजक सदस्य अजय सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रंग मल्हार के सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार ज्योति स्वरूप शर्मा व वरिष्ठ फोटोग्राफर रामजी व्यास द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन केशव वरनोती ने किया। आयोजक के अंत में चित्रकार रंजना माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।