जोधपुर। महावीर इंटरनेशनल जोधा बाई वीरा केंद्र द्वारा महावीर विकलांग केंद्र एमडीएम हॉस्पिटल में स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सातवें दिन का प्रोजेक्ट पांच विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम पैर लगवा कर किया।
प्राणी मात्र की सेवा का संकल्प लेते हुए महावीर इंटरनेशनल जोधा बाई के सदस्यों ने मानव धर्म निभाने में अपनी सहभागिता दिखाई। महावीर इंटरनेशनल जोधा बाई के सदस्यों ने पांच विकलांग व्यक्तियों को पैर लगवाकर न सिर्फ उन व्यक्ति विशेष को आत्मनिर्भर किया, वरना अपना मानव धर्म निभा कर समाज सरोकार में अपनी सहभागिता दर्शायी। इस कार्य में उर्मिला जैन, चेतना शाह, संगीता भंडारी ने सहयोग दिया।