जोधपुर। उपखंड लूणी क्षेत्र के खेजड़ली गांव के हिगोणिया नाडा विश्नोइयों की ढाणी में सोमवार को एक बार फिर आपसी विवाद में निजी खातेदारी खेत में ताला लगा दिया गया। इससे यहां से जाने वाले बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए।
दरअसल हिगोणिया नाडा विश्नोइयों की ढाणी में राजकीय स्कूल है। यहां स्कूल तक जाने के लिए मार्ग निजी खातेदारी से होकर जाता है। सोमवार को इस जमीन से होकर गुजरने वाले मार्ग को खातेदारों ने एक बार फिर ताला लगाकर बंद कर दिया। इस कारण स्कूल तक आधे बच्चे ही पहुंचे सकें, बाकि बच्चों को निराश होकर घर लौटना पड़ा। मार्ग पर गेट लगा हुआ पर ताला लगा देख बच्चोंं और शिक्षकों को वापस घर लौटने का भी संकट उत्पन्न हो गया।
यह विवाद दो वर्षो से भी अधिक पुराना है। इस संबंध में पूर्व में भी ग्रामीणों ने अपने खेत तक आने-जाने और अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए इस मार्ग को खुलवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद आज तक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका है। इस संबंध में पूर्व में उपखण्ड अधिकारी ने ज्ञापन मिलने के पश्चात् तहसीलदार को मौका स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए पत्र भी भेजा था लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका। वर्ष 2001 से संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिगोणिया नाडा खेजडली तक आने-जाने के लिए इस मार्ग के अतिरिक्त अन्य कोई मार्ग नहीं है। आज मार्ग बंद करने के कारण बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं जा सकें।
इस संबंध में स्कूल शिक्षकों का कहना है कि यह विवाद बहुत पुराना है। इससे पूर्व में भी इस प्रकार की समस्या आ चुकी है। इस तरह मार्ग बंद करने से अब हमारे वापिस घर लौटने की समस्या भी हो गई है। रोज-रोज के झगड़े के लिए यहां बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे है। एक ओर सरकार स्कूल में नामांकन वृद्धि के आदेश जारी करते है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रहीं है, तो स्कूलों में नामांकन कैसे बढ़ पाएगा?