जोधपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 76वां स्थापना दिवस मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
एबीवीपी का 76वां स्थापना दिवस इस बार राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हैड ऑफिस स्थित बृहस्पति भवन में एबीवीपी की ओर से स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में एबीवीपी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित छात्र-छात्राओं को एबीवीपी की रीति-नीति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि संगठन छात्र-छात्राओं के हितों के लिए काम करता है। इसके साथ ही वह सामाजिक सरोकार भी निभाता है।