जोधपुर। कांग्रेस ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय से नगरीय निकाय द्वारा दी जा रही विभिन्न रियायतों को बरकरार रखने की मांग की है। इसको लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के उत्तर शहर जिलाध्यक्ष सलीम खान और दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि बुधवार को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। इसमें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं व रियायतों को बंद करने की पूरी आशंका है। इसको लेकर आज कांग्रेस ेके एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय से नगरीय निकाय द्वारा दी जा रही विभिन्न रियायतों को अगले एक साल और बरकरार रखने की मांग की गई है। इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार सहित कई कांग्रेसी पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित रहे।