जोधपुर। दाधीच समाज जोधपुर संभाग की ओर से 18 जुलाई को रैली निकाली जाएगी।
संभाग अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि 18 जुलाई को सुबह 11 बजे पावटा स्थित महर्षि दधीचि उद्यान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। सह प्रवक्ता जितेंद्र पाटोदिया ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज के महादानी कुलगुरु महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर राजकीय अवकाश व उस दिन को सूखा दिवस घोषित करवाना है। रैली के कलक्ट्रेट पहुंचने पर समाजबंधु 11 सितबर को महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर बूचडख़ाने, मांस व शराब की दुकानें बंद कराने व उस दिन राजकीय अवकाश घोषित करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण रिणवा के अलावा धनश्याम तिवाड़ी, विकास दाधीच, धीरेन्द्र दाधीच, राजेंद्र शर्मा, विकास करेशिया, भरत बावरला, प्रेमशंकर आचार्य, मनोहर दाधीच, महिला अध्यक्ष सरिता शर्मा आदि संभाग स्तर पर जगह-जगह जन सभाएं कर समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं।