नई खेल नीति बनाना और राजस्थान खेल आधुनिकीकरण मिशन जैसे कदम उठाना राजस्थान में खेलो को आगे ले जाएगा। संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना और वन जिला वन स्पोर्ट्स योजना भी कारगर साबित होगी। प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए स्पोर्ट्स लाइफ़ इंसोरेंस स्कीम, खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन भी आने वाले समय में नई प्रतिभाओं को आगे लाने वाला होगा।
वरुण धनाडिया, अध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएशन