जोधपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर की एक बैठक का आयोजन बुधवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रखा गया। बैठक में जोधपुर की अंडर-19 ट्रायल एवं जोधपुर के अंडर-19 खिलाडिय़ों के अधिक से अधिक मैच करवा कर टीम चयन करने को लेकर चर्चा की गई।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया, सचिव सुखदेव देवल ने अंडर 19 ट्रायल में चयनित खिलाडिय़ों की टीमें बनाकर अधिक से अधिक मैच करवाने के बाद जिले की टीम चयन करने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। ट्रायल में खिलाडिय़ों के डॉक्यूमेंट चेक करने, फि़टनेस टेस्ट, मैच आयोजन, अंडर 19 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जोधपुर में करवाने को लेकर चर्चा की गई एवं सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। जोधपुर जिले के अंडर-19 खिलाडिय़ों की ट्रायल 13 जुलाई को सुबह 7 बजे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रखी गई, जहां सभी खिलाडिय़ों के पहले डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे। ट्रायल में पहुंचने वाले खिलाडिय़ों की संख्या के आधार पर अभ्यास सत्र एवं मैच करवाने का निर्माण लिया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष वरुण धनाडिय़ा, सचिव सुखदेव देवल, कोषाध्यक्ष अरिष्ट सिंघवी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, राजू सिंह, आयोजन सचिव वीरेंद्र सिंह सांदू, विनोद चौहान, महिराम बिश्नोई, रामपाल जाट, सरवन सिनवाडिय़ा, राहुल बिश्नोई, श्रवण प्रजापत सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।