जोधपुर। तुषार मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ जनरल नॉलेज कंपीटिशन के विजेताओं को महिला पीजी महाविद्यालय सिवांची गेट में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक दीपमाला शर्मा ने बताया कि गत 23 जून को यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें प्रथम तीन विजेताओं को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में जोधपुर के लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया था। परीक्षा बच्चों में सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल किशोर व्यास ने की। कार्यक्रम का संचालन नीतू व्यास, प्रतिभा व्यास, राजेश आचार्य, अभिराज आचार्य, नंदिनी आचार्य, मंजू लता व्यास द्वारा किया गया।