जोधपुर। मरुधर नारी सशक्तिकरण संगठन जोधपुर इकाई द्वारा गांधी मैदान में बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रहा तीसरा आत्मरक्षा शिविर संपन्न हो गया है। शिविर में 65 लोगों ने प्रशिक्षण लिया।
शिविर संयोजिका शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि सात दिन तक चले वाले शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। सभी ने पंच, मुक्केबाज़ी, बचाव की तकनीक सीखी। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रशिक्षित ट्रेनर दुर्गा दाधीच, किरण चौधरी एवं मास्टर टेनर शारदा पूनिया ने महिलाओं एवं बच्चियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए। इस दौरान पुष्पा जांगिड़, प्रीति गोयल, हिमाद्रि सोनी, चेतना सोनी एवं जसवन्ती ओझा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में समाज सेवी नंदलाल भाटी द्वारा ट्रेनर को पौधे एवं कपड़े का थैला देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।