जोधपुर। जय श्री कृष्ण देव दर्शन ग्रुप संस्था द्वारा नागौर रोड स्थित मां आशापुरा अंबे माता गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा गौशाला में आने वाले आगंतुकों व राहगीरों के लिए गौशाला के मुख्य द्वार के बाहर दोनों तरफ व अंदर छायादार पेड़ पीपल, नीम, बड़ एवं शीशम इत्यादि के पौधे लगाए गए। सभी के सहयोग से गौशाला मे हरा चारा डाला व सहयोग राशि भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में लाल बूंद जिंदगी के अध्यक्ष रजत गौड़, डॉ. एसएस गहलोत, एडवोकेट विजय शर्मा, रमेश गहलोत, प्रभाकर तिवाड़ी, संगीता देथा, लक्ष्मण अथिति थे। इस दौरान संस्थान के कैलाश लखपति, रमेश गहलोत, पुरुषोत्तम जोशी, भगवान सिंह, महेश, नेमीचंद, मनीष सोनी, नंदकिशोर, एडवोकेट अश्विनी गहलोत, रंजीत इत्यादि ने भी गौशाला में वृक्षारोपण में सहयोग किया।