जोधपुर। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरा रोड ओसियां के प्रांगण में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षाविद, मोटिवेशनल स्पीकर व लेखक डॉ. बीएल जाखड़ के आतिथ्य में प्रधानाचार्य कानाराम चौधरी, उप प्राचार्य जयकरण चारण, सुरेश कुमार, विशनाराम बाना, भीखाराम, महेंद्र विश्नोई, मेहराम प्रजापत सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स व वरिष्ठ विद्यार्थियों ने कुल 101 पौधे लगाए और प्रत्येक पौधे को पालक के रूप में एक विद्यार्थी ने गोद लिया। इस विद्यालय में हरीतिमा के रूप में पहले से ही लगभग 200 पौधे पनपे हुए हैं और आगे भी ग्रीन कैंपस के रूप में इसे डवलप करने का आह्वान किया। संस्था प्रधान कानाराम चौधरी ने बताया कि विद्यालय में पीएम श्री योजना के तहत भारत सरकार द्वारा अनुदानित प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के लिए पांच अत्यधुनिक कक्षा कक्ष और गतिविधि कक्ष निर्माणाधीन है। ये इस वर्ष के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे।