अब राजस्थान के विकास को पंख लगने वाले है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार का यह प्रथम पूर्णकालिक बजट है जो विकसित राजस्थान की राह प्रशस्त करेगा। ईआरसीपी एवं जल जीवन मिशन की लाइफ लाइन को अटकाने का काम पूर्व कांग्रेस सरकार किया था, अब राजस्थान की भजन लाल सरकार ने सभी अड़चन दूर की है। पांच साल में चार लाख नौकरी मिलेगी, पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। रिफाइनरी से जुड़े उद्योग के लिए बालोतरा में पेट्रो जॉन, मुख्य्मंत्री आयुष्मान आरोग्य मां योजना और पाक विस्थापितों के लिए एक लाख का प्रावधान चिकित्सा क्षेत्र के विकास के लिए 27660 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार यह सर्वजन हिताय का बजट है जिसमे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
अचल सिंह मेड़तिया, भाजपा संभाग मीडिया, जोधपुर