जोधपुर। सारथी यूथ फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता व सदस्यों का स्नेहमिलन व कार्यशाला का आयोजन एक निजी होटल में किया गया।
फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पूजा सुराणा ने बताया कि इस आयोजन में संस्थापक अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके पुरोहित व महासचिव लखपत परिहार, आबकारी निरीक्षक संपत सैन द्वारा सेवा दिवस से जुडे गौरीशंकर सोनगरा, मंजू जैन, रंजन दईया, भानुप्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह ईन्दा, पूनम भाटी, एडवोकेट युगल टाक, अशोक चितारा, विजयलक्ष्मी हर्ष, हेमा भाटी, गीता लाडवानी, सुरेन्द्र तोमर, दिलीप कुमार पंवार, रामनारायण थिरोदा, तुलछाराम परिहार, राहुल चौहान, कुसुम सेन, भावना जैन, अंजली चेनानी, अभिषेक टाक आदि का अवॉर्ड देकर सम्मान किया। फाउंडेशन उपाध्यक्ष राधिका कानुंगा व सचिव संदीप शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया व मंच संचालन सुनील चारण ने किया।