जोधपुर। सांसारिक भाई प्रवचन प्रभावक आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर एवं दिव्य तपस्वी आचार्य भगवंत विजय हंसरत्न सूरिश्वर का 12 जुलाई को सुबह सात बजे शताब्दी सर्कल से बाजों गाजों के साथ बधावणा करते हुए कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में निर्माणाधीन जिनालय के पास नगर प्रवेश करवाया जाएगा।
भैरू बाग जैन श्वेतांबर तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि 17 जुलाई को आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर आदि ठाणा का भैरू बाग तीर्थ में तथा आचार्य हंसरत्न सूरिश्वर का 18 जुलाई को पाल रोड स्थित दिग्विजय नगर में धूमधाम के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश होगा। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी एवं उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर ने बताया कि 17 जुलाई को आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर आदि ठाणा का सुबह नौ बजे हस्तिनापुर नेहरू पार्क पर कमला देवी एवं हस्तीमल भंडारी परिवार द्वारा गुरुदेव का सामैया किया जाएगा। इसके पश्चात गुरुदेव को सकल संघ की उपस्थिति में बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों एवं शाही लवाजमे के साथ भैरू बाग तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवेश करवाया जाएगा। तीर्थ के सह सचिव सुनील सिंघवी ने बताया कि भैरू बाग तीर्थ एवं दिग्विजय नगर में प्रवेश करने से पूर्व दोनों ही गुरुदेव 13 जुलाई को पाल रोड स्थित अमर नगर, 14 जुलाई को चोपासनी हाउसिंग बोर्ड, 15 जुलाई को दाधीच नगर, 16 जुलाई को अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर सहित विभिन्न क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए 17 जुलाई को श्री भैरू बाग पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ में तथा 18 जुलाई को दिग्विजय नगर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश करेंगे।