जोधपुर। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक विद्यार्थी-एक पेड़ की संकल्पना के आधार पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजनकिया गया। विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि कुलाधिपति के आदेश की पालना करते हुए आज विश्वविद्यालय परिसर में आयुर्वेद,होम्योपैथी एवं योग-नैचुरोपैथी के संकाय सदस्यों एवं छात्र छात्राओ ने सघन वृक्षारोपण किया। इस दौरान विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में 211 पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग 400 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। कुलसचिव प्रोफ़ेसर गोविंद सहाय शुक्ल ने बताया कि इस अवसर पर द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर चंदन सिंह, फार्मेसी निदेशक डॉ. विजयपाल त्यागी, हर्बल गार्डन प्रभारी डॉ. राजेंद्र पुर्वीया, डॉ. नरेंद्र राजपुरोहित, स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ संगीता चाहर, डॉ. निकिता पवार, डॉ. मनाली त्यागी एवं द्रव्य गुण विभाग एवं रस शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर एवं स्नातक अध्येताओ एवं फार्मेसी के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।