जोधपुर। विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर स्टूडेंट्स अब आंदोलन की राह पर उतर गए है। गुरुवार सुबह छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर न्यू कैंपस परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढऩे की कोशिश की। छात्र नेताओं के हंगामे की सूचना पर भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें पाबंद कर जमानत पर छोड़ दिया।
दरअसल इस बार भी राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने को लेकर छात्र संगठनों की ओर से सभी यूनिवर्सिटी में विरोध जताया जा रहा है। जोधपुर में भी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्टूडेंट चुनाव की मांग कर रहे है। इसको लेकर आज एनएसयूआई की तरफ से न्यू कैंपस में पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन की तैयारी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टंकी पर चढऩे से पहले ही एनएसयूआई के पूर्व छात्रसंघ महासचिव अंकित गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अक्षय मेघवाल, छात्रसंघ महासचिव जितेंद्र देवड़ा को भगत की कोठी थाना ले गई। इस गिरफ्तारी का अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। वे भी थाने पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताते हुए प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने गिरफ्तार छात्र नेताओं की रिहाई की मांग की। बाद में तीनों छात्र नेताओं को पाबंद करते हुए जमानत पर छोड़ा गया।