-8.8 C
New York
Wednesday, January 22, 2025

कक्षा कक्षों और बालिका शौचालय का लोकार्पण

जोधपुर। निकटवर्ती तिंवरी के बालरवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सोनीदेवी चोलाराम परिहार द्वारा निर्मित दो कक्षा कक्षों एवं बालिका शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण समारोहपूर्वक हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ा राम द्वारा के संत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि वर्तमान समय सिर्फ शिक्षा का हैं, व्यक्ति ने अगर शैक्षणिक योग्यता हासिल कर ली तो वह अपने क्षेत्र एवं समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसी से देश का उत्थान होगा। कार्यक्रम में जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि व्यक्ति को अपने सामथ्र्य अनुसार हर जगह सेवा कार्यों में तत्पर रहना चाहिए, सेवा ही कर्म हैं सेवा ही धर्म हैं के उद्देश्य से अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव शिवनारायण मुंद्दडा, बालरवा सरपंच अंजू सांवर परिहार, पूर्व सरपंच बाबूलाल परिहार, बंशीलाल परिहार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतिराम सपूनिया, विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान सहित क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संतो के सानिध्य में ग्रामवासियों द्वारा भामाशाह सोनीदेवी चोलाराम एवं उनके पुत्रों केशाराम, करनाराम, खेताराम एवं सुमेर परिहार सहित समस्त परिहार परिवार के सदस्यों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया तथा इस अनुपम कार्य हेतु आभार प्रकट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles