-10.6 C
New York
Tuesday, January 21, 2025

जिला कलक्टर ने डेंटल कॉलेज और रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट का किया निरीक्षण

जोधपुर। जि़ला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को डेंटल कॉलेज और रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंनेे स्वास्थ्य सुविधाओं, आउटडोर, कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों सहित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण-कार्य को शीघ्र प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सभी कार्य को समयावधि एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को कॉलेज में विद्युत कनेक्शन सहित नवीन जीएसएस स्टेशन सहित अन्य कार्य को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल ने रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कैंसर इंस्टीट्यूट के भवन निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने कार्य पूरा होने सहित अभी तक हुए कार्य की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जि़ला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि कार्य में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो, इसलिए निर्माण सामग्री की समय-समय पर क्वालिटी जांच करे। साथ ही, कार्य तय समय पर पूरा हो इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर डेंटल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. विकास देव, रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट के कॉर्डिनेटर डॉ. देवेश गुप्ता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, आरएसआरडीसी सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles