-8.8 C
New York
Wednesday, January 22, 2025

जोधपुर की आशा सहयोगिनी को मिलेगा पहला पुरस्कारस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में किया अच्छा काम

जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण की आशा सहयोगिनी कमला देवी का चयन राज्य स्तर पर पहले पुरस्कार के लिए हुआ है। कमला देवी को यह पुरस्कार आंगनबाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में अच्छा काम करने पर दिया जाएगा। कमला देवी का पुरस्कार के लिए चयन होने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की।
जोधपुर ग्रामीण सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से उत्कर्ष काम करने वाले कार्मिकों का विभाग की ओर से सम्मान किया जाता है। इसके तहत सीएमएचओ ग्रामीण के केरू खंड के आंगनबाड़ी केंद्र चोखा प्रथम पर कार्यरत आशा सहयोगिनी कमला ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। आशा कमला ने परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करते हुए परिवार नियोजन में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि कमला ने परिवार नियोजन के लिए साल 2023-24 में 25 से अधिक दो बच्चों पर महिला नसबंदी के लिए प्रेरित करते हुए नसबंदी करवाकर राज्य स्तर पर प्रथम हासिल किया है, जो कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में कमला को प्रशस्ति पत्र व सात हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इनको भी मिलेगा सम्मान
परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में जोधपुर ग्रामीण की पंचायत समिति पीपाड़ शहर को प्रथम पंचायत समिति, उप जिला अस्पताल सालावास को प्रथम उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधाड़ा को प्रथम सीएचसी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखाला को प्रथम पीएचसी के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत गुजरावास खुर्द, बड़लिया, बरसालू कला, मनाई, लवरान, नांदियाकलां,रावलनगर, खेजडली कला, चापला, घाना मगरा, बिंझवाडिय़ा, हिम्मतपुरा, चामू व सालवा खुर्द आदि को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles