-7.4 C
New York
Wednesday, January 22, 2025

डिस्कॉम एईएन पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर इकाई ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों डिस्कॉम एईएन को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सिंगल फेज से थ्री फेज लोड बढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी एईएन बाड़मेर डिस्कॉम सिटी सेकेंड में कार्यरत है।
बाड़मेर एसीबी के उपाधीक्षक किशन सिंह एसीबी टीम को परिवादी बलदेव नगर निवासी राजेंद्र कुमार की ओर से शिकायत मिली थी कि विद्युत विभाग के सिटी सेकेंड रीको में कार्यरत सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार बंसल सिंगल फेस विद्युत कनेक्शन को थ्री फेज विद्युत कनेक्शन में बदलने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया, तो सहायक अभियंता ने पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। आज शेष पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते उसे पकड़ा है। परिवादी को पांच हजार रुपए रिश्वत के रुपए देकर एईएन के क्वार्टर पर भेजा। इशारा मिलने पर रिश्वत राशि लेते एसीबी टीम ने आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles