जोधपुर। दाधीच समाज जोधपुर संभाग की ओर से 18 जुलाई को संभाग स्तरीय रैली के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समाज अध्यक्ष पवन आसोपा के नेतृत्व में प्रथम निमंत्रण पावटा स्थित महर्षि दधीचि उद्यान में दिया गया।
ग्रामीण प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत दाधीच बावरला ने बताया कि रैली का आयोजन पावटा स्थित महर्षि दधीचि उद्यान से जिला कलक्ट्रट तक सुबह 11 बजे रखा गया हैं। सह प्रवक्ता जितेंद्र पाटोदिया ने बताया कि रैली का मुय उद्देश्य समाज के महादानी कुलगुरु महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर राजकीय अवकाश व उस दिन को सूखा दिवस घोषित करवाना हैं। रैली की समाप्ति पर समाजबंधु 11 सितबर को महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर बूचडख़ाने, मांस व शराब की दुकानें बंद कराए जाने व उस दिन राजकीय अवकाश घोषित करने को लेकर मुयमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को सौपेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए मदेरणा कॉलोनी में समिति के प्रवक्ता प्रेमशंकर आचार्य, जितेंद्र पाटोदिया आदि ने घर-घर संपर्क कर समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रैली में भाग लेने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रण दिया गया।