एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारेाह की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रगान व दीप प्रज्जवलन के बाद भारतीय संविधान की उद्देशिका व संविधान के मूल कर्तव्यों का पठन होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व उपाधियां दी जाएगी। कुलाधिपति व राज्यपाल के आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम का आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 680 स्नातक उपाधियां मिलेगी जिसमें 28 बी आर्किटेक्चर और 52 एमसीए की है। वहीं 167 स्नातकोत्तर उपाधियां दी जाएगी। इसके साथ ही 11 पीएचडी की उपाधि दी जाएगी और 19 को गोल्ड मेडल मिलेगा। इनमें 13 यूजी, 4 पीजी और 2 एमसीए के है।