-10.6 C
New York
Tuesday, January 21, 2025

नकली के संदेह में ढाई हजार लीटर से अधिक घी पकड़ा170 कार्टन जब्त, पहले भी नकली पाए जा चुके है सैंपल

जोधपुर। नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने विवेक विहार थाना क्षेत्र में चल रही नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से नकली के संदेह में 170 कार्टन देसी घी पकड़ा। इसमें करीब ढाई हजार लीटर से अधिक घी है जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिलावट के संदेह पर घी के नमूने लिए हैं। इस घी की रेट मात्र 330 रुपए प्रति किलो है। यह घी पालपुर से फलोदी सप्लाई होने के लिए जा रहा था। पुलिस ने जिस ब्रांड का घी पकड़ा है। वह दो साल पहल जोधपुर सीएमएचाओ टीम की जांच में नकली पाया जा चुका है। ऐसे में इस पूरे घी को जब्त कर लिया गया है।
विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्रसिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह थाना पुलिस की ओर से जोधपुर के प्रवेश मार्ग पाली रोड पर डी मार्ट के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान गुजरात पासिंग नम्बर की एक पिकअप को रोककर जांच की गई। इसमें श्रीमूल ब्रांड घी के पैकेट भरे हुए थे। जब इसके बिल की जांच की तो घी की रेट 330 रुपए किलो सामने आई। इतनी कम रेट में देशी घी नहीं मिलता नहीं मिलता। इस पर पुलिस को पूरा घी नकली होने का संदेह हुआ। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और गाड़ी में रखे 170 पैकेट में भरा ढाई हजार लीटर घी जब्त किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने मिलावटी प्रतीत होने वाले घी के नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि जब्त किया गया घी श्रीमूल ब्रांड का है। इस ब्रांड के घी पर 28 जनवरी 2022 को जोधपुर के एक गोदाम पर कार्रवाई की थी। उस समय इस ब्रांड के लिए गए सैंपल फेल हुए थे। इसके बाद ब्रांड के मालिक दीपक रावल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि जितनी इस घी की क्वालिटी खराब है उतनी ही उसकी पैकिंग अच्छी की गई है। जिससे की यह महंगे ब्रांड का घी नजर आए। इसकी पैकिंग देश के एक प्रसिद्ध घी के ब्रांड के जैसी है। जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच के बाद ही इस पर स्थिति साफ होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles