जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जोधपुर ग्रामीण में ब्लॉक स्तर पर मासिक रूप से समीक्षा बैठके लेकर मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रताप सिंह राठौड़ ने जिले के पीपाड़ खंड में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेकर विभागीय महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पतालों में साफ-सफाई माकूल व्यवस्था करने, वार्डो में समुचित सुविधाएं, निशुल्क जांचे और दवाईयों की उपलब्धता रखने पर बल दिया।