-8.2 C
New York
Wednesday, January 22, 2025

भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाए पर्व: पुलिस आयुक्तमोहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित

जोधपुर। आगामी दिनों में मोहर्रम पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन रातानाडा स्थित सरदार पटेल सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिलेवासियों से जोधपुर की परंपरा और संस्कृति के अनुसार हमेशा की तरह आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ अपनायत की मिसाल कायम रखते हुए मनाने की अपील की।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता, सौहार्द्रता और भाईचारा के साथ जोधपुर में सभी धर्मों के पर्वों तथा उत्सवों को मनाने की विशिष्ट परंपरा है। विविधता में एकता इसकी पहचान है। साथ ही, यहां एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होने की भी परंपरा रही है, यह परंपरा आगे भी अनवरत जारी रहे ऐसा हम सब का प्रयास रहेगा। सिंह ने कहा कि समाज के वरिष्ठ सदस्य अपने युवा साथियों का मार्गदर्शन करें, जिससे संपूर्ण मोहर्रम का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सके। उन्होंने मोहर्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए स्वयंसेवकों के सहयोग की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने मोहर्रम के सुचारु संचालन के लिए निरंतर आगे बढऩे पर जोर देते हुए कहा कि किसी एक स्थान पर भीड़ बढऩे की स्थिति में अव्यवस्था की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार यादव, संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शरद चौधरी ने कहा कि प्रशासन पुलिस एक कड़ी है और सामाजिक संगठन एक माध्यम है जो समाजों को जोडऩे का काम करता है, यह सामाजिक संगठन तो जोधपुर के निवासियों का संगठन है। साथ ही, शहर के लोग व्यवस्था बनाने में प्रशासन के सहयोगी बने। उन्होंने मोहर्रम के दौरान आकस्मिक चिकित्सा की सुविधा प्रदान करने के लिए एंबुलेंस, निगम से साफ सफाई एवं अस्थाई शौचालय व्यवस्था, कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सीसीटीवी फुटेज से निगरानी, पेयजल, पार्किंग एवं टेलीफोन और बिजली के खुले तार को ठीक करने, सडक़ पर पेचवर्क, सडक़ यातायात, बेरिकेटिंग की व्यवस्थाओं सहित अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles