-7.4 C
New York
Tuesday, January 21, 2025

रेडिसन व ग्रांड टर्फ के बीच होगा फाइनलटूरिज्म प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

जोधपुर। पर्यटन से जुड़े लोगों की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता टूरिज्म प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रांड टर्फ व होटल रेडिसन ने अपने मैच जीत कर फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली है।
कमेटी के वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पहला सेमीफाइनल ग्रांड टर्फ बनाम मरुधर होटल्स के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मरुधर होटल ने 19 ओवर में 123 रन बनाए। ग्रांड टर्फ ने मात्र 13 ओवर में ही भोमसिंह व महावीर के तूफानी बल्लेबाजी के साथ लक्ष्य प्राप्त कर 5 विकेट से जीत हासिल की। सांगाराम ने बेहतर गेंदबाजी से 4 विकेट लिए। वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होटल रेडिसन बनाम एबीसी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत से एबीसी ने तय ओवर में धीरेंद्र के 47 रन की बदौलत 117 रन बनाए। जवाब में आई रेडिसन दिनेश व कमलेश के अच्छी बल्लेबाजी से 17 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। अर्पित व खुशवंत ने 3-3 विकेट लिए। सेमीफाइनल मुकाबले में ट्रेवल एजेंट जनरल मैनेजर अंकित मिश्रा, विजय सिंह, युवराज सिंह भाटी, तरुण सिंह टाक, कुलदीप राणावत गणपत सिंह, जितेंद्र जोधा, महेश लूंकड़ सहित पर्यटन से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles