जोधपुर। आर्य समाज मंदिर महर्षि पाणिनि नगर गोकुलजी की प्याऊ की रजत जयंती पर दो व तीन अगस्त को आर्य सम्मेलन एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व योगीराज श्रीकृष्ण की सनातन परंपरा के संवाहक, युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर चार अगस्त को दो सौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
महर्षि पाणिनि नगर आर्य समाज मंदिर के मंत्री करणसिंह भाटी ने बताया कि प्रधान वीरेंद्र जांगिड़ एवं समस्त पदाधिकारियों व मातृशक्ति की मेजबानी में आज 25 दिवसीय वृहद वृष्टि यज्ञ का आचार्य वरुण देव के सानिध्य में शुभारंभ हुआ। इस मौके वृक्षारोपण भी किया गया। प्रधान वीरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि 12 से 31 जुलाई तक सुबह 7 से 8 बजे तक वृहद वृष्टि यज्ञ एवं 28 जुलाई को सुबह 7 से 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल से चैनपुरा, पूंजला, मंडोर क्षेत्र में सनातन धर्म चेतना वाहन रैली का आयोजन होगा। कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय प्रचारक स्वामी सच्चिदानंद, स्वामी ओमानंद सरस्वती, आचार्य वरुण देव, डॉ. रामनारायण शास्त्री, भजनोपदेशक पं. दिनेश पथिक के सानिध्य में होंगे।