-8.8 C
New York
Wednesday, January 22, 2025

शहर में पौधारोपण की धूम, कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण सरंक्षण के लिए शुरू की गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रति शहर में उत्साह देखा जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर आज अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जोधपुर विकास प्राधिकरण ने एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लेकर आयुक्त उत्साह चौधरी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्य शुरू किया है। अभियान के तहत आयुक्त उत्साह चौधरी ने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पौधे लगाकर शुरुआत की। इससे पहले अशोक उद्यान में भी पौधे लगाए गए। अभियान का आगाज करने के साथ ही रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। वृक्षारोपण विभिन्न चरणों में किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे नीम, गुलमोहर, एलिस्टोनिया, जामुन, अमरूद आदि के अलावा अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे है। इस अभियान के तहत जोधपुर के अशोक उद्यान में भी 4 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान जेडीए के वित्त निदेशक दशरथ सोलंकी, सचिव डॉ हरीतिमा, डिप्टी कमिश्नर कंचन राठौड़, जयपाल सिंह व डायरेक्टर इंजीनियरिंग महेंद्र सिंह पंवार ने भी पौधे लगाए।
वहीं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में समस्त विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं कर्मचारियों के सहयोग से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंन्सिपल एन्ड कंट्रोलर डॉ. रंजना देसाई, एडिशनल प्रिंन्सिपल डॉ. अरुण वैश्य, एमडीएम अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया सहित सभी विद्यार्थी एवं फैकल्टी उपस्थित रहे। सभी ने अपनी तरफ़ से ऐसी मुहिम में योगदान देकर इसे सफल बनाने मे सहयोग किया व इनकी देखभाल व सुरक्षा की शपथ ली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles