जोधपुर। महामंदिर शिवबाड़ी में विराजित राजराजेश्वरी महालक्ष्मी माता का 144वां पाटोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए।
प्रवक्ता ओमप्रकाश दवे ने बताया कि महामंदिर शिवबाड़ी में मां महालक्ष्मी के 144वे पाटोत्सव के शुभ अवसर पर देवेन्द्र दत्त श्रीमाली सपत्निक के साथ समाज के पदाधिकारियों द्वारा मन्दिर शिखर पर ध्वजा लगाई गई। इसी कड़ी में श्री सूक्त पाठ के साथ में श्री महालक्ष्मी माताजी का अभिषेक अध्यक्ष सरला कैलाश श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अभिजित मुहूर्त में मुख्य आचार्य पं जाग्रत जोशी एवं सह आचार्य पं. मनीष जोशी के सानिध्य में हवन लाभार्थी मुख्य यजमान मीनाक्षी राजेन्द्र अवस्थी,सह यजमान बीना सत्यनारायण दवे, लक्ष्मीकांता नंदकिशोर दवे, नयना पं. चन्द्रशेखर दवे ने हवन में आहुतियां दी। वहीं राजराजेश्वरी मातेश्वरी श्री महालक्ष्मी माताजी का श्रृंगार भी किया गया। इस दौरान विधुशेखर दवे, पुखराज दवे, सत्यनारायण बोहरा, नंदकिशोर दवे, अशोक जोशी, धनराज श्रीमाली, ओमप्रकाश व्यास, देवीलाल दवे, धर्मेन्द्र बोहरा, रवि श्रीमाली, तेजप्रकाश दवे आदि उपस्थित रहे।