जोधपुर। ओएनजीसी की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वार्ड्स एनजीओ द्वारा राजकीय अंध विद्यालय आंगणवा में विद्यार्थियों के दातों की जांच की गई। साथ ही दांतो से संबंधित दवाइयां व अन्य सामग्री विद्यार्थियों को वितरित की गई।
यश डेंटल केयर के डॉ. राकेश जाखड़ ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर विद्यार्थियों के दातों की जांच की एवं संस्था की ओर से दातों की दवाइयां, टूथपेस्ट, ब्रश व अल्पाहार वितरित किया गया। प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र खींची ने बताया कि ओएनजीसी के जनरल मैनेजर फिरोज खान व एनजीओ वार्ड्स की पदाधिकारी श्वेता लड्ढा की ओर से सभी विद्यार्थियों को दांतों से संबंधित आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हापूराम चौधरी ने किया।