जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से से चलाए रहे एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त एवं जोधपुर प्रदूषण निवारण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम मे जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य है। अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने औद्योगिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण को महत्वपूर्ण व आवश्यक बताते हुए कहा कि वृक्षों के साथ भावनात्मक जुड़ाव होना चाहिए। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल जोधपुर की क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा, प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा, कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार संचेती व अन्य उद्यमियों ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
शहीद छोटूराम मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी चारणान में एक छात्र एक पेड़ योजना के अन्तर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाचार्य गंगा सिंह उदावत ने बताया कि राज्य सरकार योजना प्रत्येक सरकारी स्थान पर एक व्यक्ति एक योजना के आयोजन के तहत छात्रों को एक एक पौधा वितरित किया गया और कुछ पौधे विद्यालय प्रांगण मे भी लगवाए गए। उप प्रधानाचार्य मनीला गहलोत, अरुण चारण, लता गोयल, मंजीत आर्य, विक्रम सांखला, सुरेश चारण आदि ने भागीदारी निभाई।
वहीं सृजन मानव शिक्षा एवं कल्याण संस्थान द्वारा संचालित मरुधरा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेद नगर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रधानाचार्य मीना चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। विशेष शिक्षा महाविद्यालय के गजेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तीन-तीन का समूह बनाकर एक पौधे को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रेमसुख सुथार, सुनील गोयल, भारत जाखड़, गोरधन जाखड़, हरदेव सियाग, नेनाराम मंडा, मोतीलाल राईका, धर्माराम वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।