जोधपुर। काजरी द्वारा खटवास, लूणावास चारण गांव के कृषकों के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत कृषि आदानों के वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर काजरी के प्राकृतिक संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रियब्रत सांतरा ने कृषि की पैदावार बढ़ाने हेतु मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंध पर जानकारी प्रदान की एवं काजरी संस्थान की नवीनतम तकनीकों को अपनाने हेतु किसानों से अनुरोध किया। अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधयों एवं परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा कृषकों को इस उपयोजन से अधिक से अधिक लाभान्वित होने हेतु संस्थान से जुडऩे का आह्वान किया। इसी कड़ी में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरिमोहन मीणा ने उन्नत उत्पादन तकनीकों की कृषि में उपयोगिता और उनको अपनाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया। डॉ. यश गोदारा, दन्त चिकित्सक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में किसानों को मूंग, मोठ और ग्वार के उन्नत किस्मों के बीज का प्रक्षेत्र प्रदर्शन हेतु वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज परिहार द्वारा किया गया।#Jodhpurnews #JODHPURNEWS @JodhpurNews