16.7 C
New York
Sunday, May 18, 2025

जयकारों के साथ हुआ जैनाचार्यों का नगर प्रवेशमहास्नात्र एवं अष्ठ प्रकारी पूजन का आयोजन

जोधपुर। प्रवचन प्रभावक आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर एवं दिव्य तपस्वी आचार्य भगवंत विजय हंसरत्न सूरिश्वर का भगवान महावीर एवं जैनम जयति शासनम के जयकारों के साथ नगर प्रवेश हुआ।
भैरू बाग जैन श्वेतांबर तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि शताब्दी सर्कल से गुरुओं का बधावणा महिलाओं ने सर पर मंगल कलश धारण करते हुए बाजों गाजों के साथ कुड़ी हाउसिंग बोर्ड स्थित निर्माणाधीन जिनालय के पास नगर प्रवेश करवाया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्यों ने चातुर्मासिक काल में धर्म ध्यान करने की प्रेरणा एवं मंगल पाठ सुनाते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महास्नात्र एवं अष्ठ प्रकारी पूजन का आयोजन भी किया गया। वही कुड़ी में निर्माणाधीन जिनालय के प्रथम पत्थर एवं साधु साध्वी हेतु उपाश्रय निर्माण हेतु भी आधारशिला रखी गई।
भैरू बाग जैन श्वेतांबर तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी एवं उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर ने बताया कि चार-पांच दिनों तक जोधपुर के विभिन्न श्री संघों एवं क्षेत्रों में धर्म प्रभावना करते हुए आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर आदि ठाणा 17 जुलाई को भैरू बाग तीर्थ मे तथा आचार्य हंसरत्न सूरिश्वर 18 जुलाई को दिग्विजय नगर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे। नगर प्रवेश के मंगलमय कार्यक्रम के दौरान भैरू बाग जैन तीर्थ, उवसग्गहरं आराधक परिवार ट्रस्ट एवं पाल रोड़ सकल श्री संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण सहित जैन समाज के कई गणमान्य नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now