अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा रूप रजत टाउनशिप में जिला उपाध्यक्ष मालचंद जैन के सौजन्य से 101 पौधे लगाकर एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला महामंत्री अनिल गोयल ने बताया कि संभाग प्रभारी जीडी मित्तल, महिला संभाग प्रभारी नीलम मूंदडा के नेतृत्व में अम्ल ताश, जामुन, कनेर, खारी बादाम, मीठी बादाम, कचनार, नीम, गुलाब एवं अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। जिला कार्यकारीअध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी कॉलोनी मे रहने वाले वैश्य समाज के सदस्यों को दी गई।