जोधपुर। एम्स रोड स्थित वर्धमान नगर में ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज का जागरवाल राजपुरोहित परिवार धांगड़वास की ओर बधावणा किया गया।
आयोजक ओम सिंह धांगड़वास ने बताया कि इस मौके पर बालिकाओं ने मंगल कलश के साथ गुरु महाराज का स्वागत किया। गादीपति तुलछाराम महाराज ने कहा कि जिसने माता-पिता तथा गुरु का आदर कर लिया, उसके द्वारा संपूर्ण लोकों का आदर हो गया और जिसने इनका अनादर कर दिया उसके संपूर्ण शुभ कर्म निष्फल हो गए। वे बड़े ही भाग्यशाली हैं, जिन्होंने माता-पिता और गुरु की सेवा के महत्व को समझा तथा उनकी सेवा में अपना जीवन सफल किया। इस मौके पर ओम सिंह, प्रेमसिंह, जबरसिंह, नंदुसिंह, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह पाल, बजरंग सिंह भोजास, गौरधन सिंह भोजास, शैतान सिंह,नारायण सिंह पाल, मदनसिंह बाड़ा, गजेन्द्र सिंह पाल, जुगत सिंह, रामचद्रसिंह उटाम्बर, भवानी सिंह, अमरसिंह, महेश सारस्वत, मोतीलाल प्रजापत सहित अन्य उपस्थित थे।