महावीर इंटरनेशनल जोधा बाई वीरा केंद्र द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत वीरा लीला जी लोहिया ने अपना घर आश्रम में 208 प्रभुओं को भोजन कराने का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि और केंद्र की अध्यक्ष, अमिता जैन, ने इस सेवा कार्य में भाग लिया और अपने उद्बोधन में कहा, “सेवा ही सच्ची मानवता है। यह आयोजन हमारे स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों का हिस्सा है और हम आगे भी इसी प्रकार से समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहेंगे।”
208 प्रभुओं को भोजन कराने के इस पुण्य कार्य के लिए कुल खर्चा 5100 रुपये आया। इस अवसर पर अन्य सदस्यों और समाजसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस सेवा कार्य की सराहना की।
अपना घर आश्रम के व्यवस्थापक ने महावीर इंटरनेशनल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।”
महावीर इंटरनेशनल जोधा बाई वीरा केंद्र के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया। भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।
4o