-9.1 C
New York
Tuesday, January 21, 2025

रंगोली सजाकर अंगदान के प्रति किया जागरूकनर्सिंग महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

जोधपुर। राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में आमजन को जागरूक करने के लिए आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में समाज को अंगदान महादान की मुहिम में जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के वक्ताओं डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ. कविता चौधरी एवं डॉ. रमेश सीरवी ने अंगदान व इसके फायदे एवं उसके बारे में प्रचलित भ्रांतियों के बारे में जानकारी के माध्यम से सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अंगदान के माध्यम से दुनिया से जाने के बाद भी किसी को सहारा देकर किसी न किसी रूप में जिंदा रहा जा सकता है व किसी के दिल में धडक़कर या किसी को दुनिया दिखाकर हम इसमें सहयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुरलीधर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन सुमि मैथ्यू ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles