जोधपुर। सेफ एवं सिक्योर लाइफ टीम के संचालक गणेश सांई ने एक चाहत जीवन कल्याण की थीम पर आधारित अपने 21वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर में किया।
इस दौरान मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की टीम ने 27 यूनिट रक्त संग्रहित किया। कार्यक्रम में कर्नल (डॉ.) बलदेव सिंह चौधरी एवं उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के फाउंडर व सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत की विशेष उपस्थिति रही। सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र एवं जीवन रक्षक हेलमेट दिया। इस दौरान सरपंच गुमनाराम चौधरी, मानाराम बैरड़, नेमाराम, गंगावास,प्रकाश पटेल डोली भी उपस्थित रहें।