जोधपुर। हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की किरण जोधपुर की तरफ से सेवा कार्य के पांच वर्ष पूर्ण होने पर भारत की हस्तियां अवार्ड 2024 से उम्मेद क्लब में सम्मानित किया गया। इसमें पूरे भारत से 151 लोगों को यह अवार्ड दिया गया।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि कोटा, जयपुर, सूरत, पाली, जोधपुर, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर आदि शहरों से आए लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिस इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी मुख्य अतिथि थी। साथ ही बुक राइटर रेखा धनकानी, साइबर क्राइम ऑफिसर अमृता दूधिया, ऋषि दुबे, चिंकू प्रजापत, रतन माहेश्वरी, बंटी सेठी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में सरला जैन द्वारा 175 बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई।