जोधपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर की ओर से जिला स्तरीय अंडर-19 ट्रायल का आयोजन शनिवार को बरकतुल्ला खां स्टेडियम क्रिकेट अकादमी पर रखा गया।
आयोजन सचिव विरेंद्र सांधू व दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रायल में कुल 426 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। पूर्व क्रिकेटर लोकेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में सीनियर क्रिकेट खिलाडिय़ों ने पहले दिन क्रिकेट नेट पर अंडर 19 के खिलाडिय़ों की बैटिंग व बॉलिंग की दक्षता देखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिय़ा व सचिव सुखदेव सिंह देवल ने ट्रायल में पहुंचने वाले सभी खिलाडिय़ों को स्वागत किया। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सभी को बेहतर व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर दिशा निर्देश दिए। खिलाडिय़ों की दक्षता देखने के बाद रविवार को फिटनेस स्किल पर कार्य किया जाएगा एवं उसके बाद टीमों का गठन कर मैच करवाए जाएंगे। इस आयोजन में उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, विनोद चौहान, रामपाल जाट, महिराम बिश्नोई, राहुल बिश्नोई, श्रवण प्रजापत, सरवन सिनवाडिय़ा, आशीष ओझा, सीनियर क्रिकेटर रवींद्र जावा मौजूद रहे।