-6 C
New York
Tuesday, January 21, 2025

आचार्य जयचंद्र व मुनि तत्वानंद विजय का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 15 को

जोधपुर। नागोरी गेट स्थित श्री मुहताजी मंदिर में आचार्य जयचंद्र सूरी एवं वल्लभ समुदाय के मुनि तत्वानंद विजय आदि ठाणा 3 एवं नीतिसूरी समुदाय की साध्वी हर्ष प्रभाश्री आदि ठाणा 3 का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 15 जुलाई को होगा।
संघ के दिलीप जैन एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुहता ने बताया कि गुरुदेव का सुबह नौ बजे महामंदिर से बधावणा किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मेहता एवं सचिव पवन मेहता ने बताया कि गुरु भगवंतों एवं साध्वी को सकल संघ की उपस्थिति में महामंदिर से बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ परमात्मा के जयकारों के साथ ठाठ बाट से चतुर्मास हेतु मंगल प्रवेश करवाया जाएगा। चातुर्मास को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए सुरेश मुहता, अजय मेहता, संदीप मेहता, नरेंद्र लुकड़, गजेंद्र मुहता, विजय कुमार मुथा एवं राहुल मेहता सहित ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
विजय महाराज का मंगल प्रवेश कल
श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर गुरो का तालाब में गुरुदेव ध्यान रत्न विजय महाराज का मंगल प्रवेश 14 जुलाई को होगा। श्री चितामंणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर गुरो का तालाब ट्रस्ट के रतन चंद्र मेहता ने बताया कि ध्यान रत्न विजय महाराज का चातुर्मास मंगल प्रवेश 14 जुलाई को सुबह 8.30 बजे पाश्र्वनाथ कल्याण केंद्र से होगा। ट्रस्ट के अशोक मेहता मदन सुराणा बताया कि गुरुदेव के प्रवेश के बाद में 108 पाश्र्वनाथ की पूजा होगी। महा पूजन के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया हैै।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles