जोधपुर 108 एंबुलेंस की तर्ज पर 112 एफआरवी ( फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल ).. अभी हाल ही में राजस्थान पुलिस द्वारा एक नई शुरुआत की गई जिसमें 112 इमरजेंसी व्हीकल अपने पुलिस बेडे में शामिल किया जिसका लगातार सकारात्मक रिजल्ट मिल रहा है राज्य सरकार द्वारा यह जिम्मा जीवीके ई. एम.आर.आई.ग्रीन हेल्थ सर्विसेज कंपनी को दिया गया जिसको पिछले 20 साल से ज्यादा इमरजेंसी सेवाओं का संचालन चलाने का तजुर्बा है और कंपनी भी इस कार्य को ईमानदारी से निभा रही है हाल ही में जोधपुर एवं पाली जिला अधिकारी राजू सिंह राजपुरोहित एवं प्रोग्राम मैनेजर अजय पाल सिंह देवड़ा रीजनल मैनेजर प्रतीक शालिग्राम एवं EME सुमित भाटी के द्वारा 112 वाहनों के चालकों का प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि सेवाएं बेहतर हो सके. एफआर वी 112 दूर दराज गांव और कस्बा घर बैठे हुए फरियादी के लिए वरदान साबित हो रही है. इस 112 व्हीकल की विशेषता यह है कि चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं जीपीएस और अति आधुनिक उपकरणों से लैस है जिला अधिकारी राजू सिंह राजपुरोहित ने बताया राज्य सरकार एवं पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से निर्देशित सभी नियमों का पालन करते हुए 112 एफआरबी पूरे राजस्थान में सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम कर रही है इसी को लेकर और सेवाएं कैसे बेहतर हो सभी चालकों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गई.