#जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति जोधपुर के निर्देशानुसार इस साल की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाईकोर्ट के अधीनस्थ अदालतों व जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में किया गया। लोक अदालतों में आपसी समझाइश से कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
राजस्थान हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव अजीज खान ने बताया कि समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ न्यायाधिपति पुष्पेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरण तथा प्रि-लिटिगेशन में धन वसूली व अन्य विभागों से संबंधित प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों को चिन्हित किया गया। चिन्हित प्रकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से निस्तारण के लिए अलग-अलग बैंचों का गठन किया गया था। हाईकोर्ट में पांच बैंचों का गठन किया गया था। इन बैंचों में राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस को बतौर अध्यक्ष और एडवोकेट्स को सदस्य नियुक्त किया गया। इन सभी बैंचों में हाईकोर्ट में लंबे समय से चल रहे करीब तीन हजार मामलों को रखा गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन जस्टिस चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशन में लोअर कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में नौ जुलाई तक न्यायालयों में राज़ीनामा योग्य लम्बित लगभग 38572 प्रकरणों तथा प्रि-लिटिगेशन में धन वसूली के 15066, बिजली, पानी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड एवं बिल भुगतान से संबंधित विवाद के 4082 केस तथा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 15334 प्रकरणों को चिह्नित किया गया। लोअर कोर्ट में मामलों के निपटारे के लिए नौ बैंचों का गठन किया गया था।
कंज्यूमर कोर्ट में निपटाए कई मामले
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष प्रथम व द्वितीय आयोग में नौ-नौ प्रकरण रखे गए। यहां गठित बैंच के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुखराज गहलोत व सदस्य अधिवक्ता अशोक कुमार जोशी ने जिला आयोग प्रथम के कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण किया और 2287798 अवार्ड राशि पारित की। वहीं जिला आयोग द्वितीय के 9 प्रकरणों का निस्तारण कर 469794 अवार्ड राशि पारित कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। इस दौरान जिला आयोग प्रथम की कोर्ट रीडर रेशम बाला के साथ अरमान खान, भंवरलाल मेघवाल, नरेंद्र कुमार सांमरिया, भागीरथ चौधरी, नरेंद्र कुमार और रवीना गहलोत का सहयोग रहा।