-4 C
New York
Monday, January 20, 2025

उत्तर-पश्चिम रेलवे पर 95 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में अभी तक 5248 रुट किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो लगभग 95 प्रतिशत है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 320 रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही है। साथ ही जून माह में उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी, जोधपुर शेड को नये 11 विद्युत लोकोमोटिव के आवंटन से अब तक कुल 125 नवीनतम तकनीकी युक्त 3 फेज विद्युत लोकोमोटिव का आवंटन किया जा चुका है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर जून में बीकानेर मंडल के सरूपसर-अनूपगढ़ (51किमी) एवं जोधपुर मंडल के आशापुरा गोमट- जैसलमेर (104 किमी) रेल खंड सहित इस वर्ष कुल 155 रुट किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूर्ण किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जून माह में 4 ट्रेनों का संचालन डीजल ट्रैक्शन से इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर बदला गया है एवं अब तक कुल 320 रेल सेवाओं का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर जून माह में मेड़ता रोड स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाई गई है। इसी के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर 28 लिफ्ट एवं 43 एस्कलेटर स्थापित कर दिए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles